अवधनामा संवाददाता
शाहजहांपुर–व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम की अध्यक्षता में आज खिरनी बाग स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने बताया त्योहारी सीजन में असामाजिक तत्व बाजारों में सक्रिय हो जाते हैं व्यापारियों को परेशान करते है इस तरीके की कई शिकायतें बाजारों से आई जिसको देखते हुए आज व्यापार मंडल की क्विक एक्शन कमेटी का गठन किया गया जिसमें व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर बाजार इकाई से 4- 4 सक्रिय व्यापारियों को लेकर 101 सदस्यों की कमेटी बनाई यह सदस्य किसी भी व्यापारी के यहां यदि कोई छापा पड़ता है यह किसी तरीके की घटना घटती है तो 15 मिनट में उस स्थल पर पहुंचेंगे व्यापारी की समस्या तुरंत समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया प्रदेश संगठन मंत्री शशांक कौशिक ने कहा है कि व्यापार मंडल ने हमेशा व्यापारियों के हित में काम किया है संगठन पूरी तरीके से व्यापारियों के लिए समर्पित है यदि किसी व्यापारी पर कोई भी परेशानी आती है तो पूरे का पूरा संगठन उनके साथ खड़ा होगा। व्यापारियों के हिट के लिए संगठन ने क्विक एक्शन कमेटी का गठन किया।
महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने कहा व्यापार मंडल की क्विक एक्शन कमेटी कमेटी का गठन व्यापारियों के हित को देखते हुए किया गया है किसी भी व्यापारी कोई अधिकारी यदि परेशान करता है या किसी तरीके से अनावश्यक दबाव बनाता है क्विक एक्शन कमेटी उस व्यापारी की सूचना पर तुरंत सक्रिय होगी और अधिकारियों से बात करके व्यापारी का हित सुरक्षित करेगी और समस्या का समाधान कराएगी
महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने सभी सदस्यों को मालाएं पहना कर स्वागत किया
बैठक का संचालन महानगर संगठन मंत्री मोहम्मद सलाउद्दीन ने किया
सरदार रविंदर सिंह,सचिन अग्रवाल, सदर बाजार के अध्यक्ष पंकज टंडन ,अखिल मिश्रा ,प्रमोद मल्होत्रा ,तारिक अली सिद्दीकी,मोइन खान, वीरपाल सिंह ,महेंद्र दुबे, राजेश खन्ना ,कंचन गुप्ता, अशोक गुप्ता,रितेश मोहन टंडन, लकी खान, सुरजीत सिंह,कपिल अरोड़ा, फुरकान खान, साहिल ,इरफान,यासीन मलिक ,विनीत अवस्थी,सतनाम चावला ,जुबेर खान, योगेंद्र अरोड़ा,बृजमोहन ,अंकुर मिश्रा ,पवन श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता ,दीपक जयसवाल,ज़ीशान खान,अंकित गुप्ता आदि व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Attachments area
Also read