Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeमहिला बन्दी की मासूम बेटी का जेलर ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

महिला बन्दी की मासूम बेटी का जेलर ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

 

 

अवधनामा संवाददाता

कारागार में बिभिन्न अवसरों पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा किये जा रहे नवाचार सराहनीय
शाहजहांपुर-– जिला कारागार के अधीक्षक मिजाजी लाल के प्रयासों से कारागार में निरुद्ध बंदियों की नीरसता मिटाने हेतु आये दिन बिभिन्न नवाचारी आयोजन किये जाते हैं। सोमवार को भी दुर्गाष्टमी के दिन  कारागार में निरुद्ध महिला बन्दी संतोषी की चार वर्षीय मासूम का जन्मदिवस धूमधाम से केक काटकर मनाया गया।कारागार में महिला बंदियों के साथ रह रहे सभी बच्चे बेगुनाह होते हैं।उन्हें कम उम्र व परिवार में कोई देखभाल करने वाले के न होने के कारण उन्हें बरबस ही जेेल में रहना पड़ता है।बच्चे देश का भविष्य होते हैं।अतः जेेल में रहने के बावजूद भी उनके पालन-पोषण, पौष्टिक आहार, शिक्षा, स्वस्थ मनोरंजन, खेलकूद व लाड-प्यार में कोई कमी न रह जाए यह प्रयास अवश्य होना चाहिए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्हें शिक्षक, खेलकूद के सामान,शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के लिए टीवी,फल,दूध, पौष्टिक आहार आदि के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला नृत्य-संगीत व बच्चों के जन्म के विभिन्न कार्यक्रम यथा-छटी, नामकरण, मुंडन व जन्मदिन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इन कार्यक्रमों के जरिए जहां एक ओर बंदियों के अवसाद व तनाव को कम कर ने में मदद मिलती है, वहीं दूसरी तरफ उनका विचार शुद्धीकरण कर उन्हें आपराधिक प्रवृत्ति से छुटकारा दिलाने में भी मदद मिलती है।कारागार में आत्महत्या  कम करने व अवसाद व तनाव से उत्पन्न बीमारियों में भी कमी देखी जाती है।इस जन्मदिन कार्यक्रम में बच्ची ज्योति से जन्मदिन का केक कटवाकर जन्मदिन के गीत गाए गए। सभी महिला बंदियों ने वाद्य यंत्र बजाकर जन्मदिन के गीत गाए। तथा नवरात्र के पावन पर्व के देवी मां के भक्तिरस से भरे भजन गाए। सभी बच्चों को जन्मदिन के गिफ्ट भेंट किए गए। तथा सभी महिलाओ को केक व फल भेंट किए गए। इस अवसर पर जय गणेश जन सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मल्होत्रा  ने बच्ची का केक कटवाया तथा सभी को गिफ्ट भेंट किए। महिला संगीत में भी भाग लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जय गणेश जन सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित किया गया।
सभी बच्चों व महिलाओ की उक्त आयोजन से खुशी देखते ही बन रही थी। बच्ची के जन्मदिवस पर कारागार के सभी महिला पुरुष बंदियों ने मासूम को शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular