मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण (पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का) सम्पन्न

0
102

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु छूटे हुए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण (पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का) सम्पन्न हुआ। वही
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु छूटे हुए मतदान कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण राजकीय इजिनियरिंग कालेज चुर्क में आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण सौरभ गंगवार द्वारा प्रतिभागियों से टेण्डर वोट, चौलेंज वोट, टेस्ट वोट व ए.एस.डी.मतदाता, कनेक्शन की प्रक्रिया, मॉक पोल, प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य आदि पर संवाद किया गया। उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान प्रक्रिया के बेहतर संचालन के लिए आप सभी को इसके सभी पहलुओं की बेहतर जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर तैयार हैंड आउट व पीपीटी का अध्ययन अनिवार्य रूप से कर लें।
उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा एम.पी.एस.एप पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट को मतदान दिवस में नियमित अंतराल पर प्रेषित करना है। सूचना अपडेट करने के लिए इसमें आडियो एलर्ट भी पीठासीन अधिकारी के मोबाइल पर आएगा। स्टेट मास्टर ट्रेनर सुधाशंू शेखर शर्मा ने प्रतिभागियों को मॉक पोल की प्रक्रिया, माकपोल के पश्चात कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर करना तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉक पोल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करने की प्रक्रिया समझाई। स्टेट मास्टर ट्रेनर डॉ0 हरि कृष्ण मिश्र ने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पूर्व माकपोल प्रारंभ किया जाएगा मतपत्र लेखा और पीठासीन की डायरी को भरने के तरीके पर चर्चा की। ई. वी.एम. व वी.वी. पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी. पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे आपने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, परियोजना निदेशक डा0आर0डी0ए0 आर0 एस0 मौर्य, एल0डी0एम0 प्रवीण सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here