दोपहर में जेसीबी लगाकर रास्ता खोला
बिलग्राम।हरदोई बिलग्राम से बैफरिया जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर बनाए गए अंडरपास से जल निकासी न होने के कारणबैफरिया डाभा और तरौली गांवों के संपर्क मार्गो पर पानी भर गया हालत अत्यंत दयनीय हो गई। गहरे गड्ढों और जलभराव ने इस मार्ग को पूरी तरह लबरेज कर दिया है, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने हालात को और गंभीर कर दिया।
एक्सप्रेसवे के अंडर पास के नीचे पानी भर जाने से इन गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया। मंगलवार सुबह स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा सके, और मजदूर अपने काम पर नहीं पहुंच पाए।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने तत्काल प्रशासन से संपर्क कियाऔर दूरभाष से जिलाधिकारी को समस्या बताई । इसके बाद जेसीबी की मदद से पुल के नीचे भरे पानी को हटाकर आवागमन बहाल किया गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।





