राठ (हमीरपुर)। नगर के नवोदय स्कूल के पास स्थित आनंद भवन में सोमवार को संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय दर्जी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने संत नामदेव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में महासंघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी नामदेव ने संत नामदेव जी के जीवन दर्शन, शिक्षा और समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत नामदेव जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से समानता, सद्भाव और मानवीय एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर रामप्रकाश नामदेव, शारदा नामदेव, कल्याण नामदेव, मानवेंद्र नामदेव, हीरालाल, सुरेश, देवनारायण, ब्रजेश, राजेश नामदेव और घनाराम वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





