स्कूल के बाहर धारदार हथियार से छात्र पर हमला, गंभीर

0
570

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पुरानी रंजिश के चलते आज परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले छात्र पर दर्जनों युवकों ने धारदार हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। जिससे स्कूल परिसर में भगदड मचंी गयी और घटना की जानकारी तत्काल ही पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले गए।
शुक्रवार को थाना फतेहपुर के ग्राम गुडम्ब निवासी ज़ुबैर पुत्र अनवार अपने साथी गंगाली निवासी मोनू पुत्र अनिल के साथ स्थानीय एएचपी इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहा था। उसके अनुसार जैसे ही वे दोनों स्कूल से कुछ दूरी पर आए, तो पीछे से धारदार हथियारों से लैस होकर आए दर्जनों युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। अस्पताल में उपचाराधीन ज़ुबैर ने अपना चोटिल दाहिना हाथ, गर्दन व बाएं बाजू को दिखाते हुए बताया कि ये घाव हमलावरों द्वारा किये गये हैं। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे व उसके साथी को सीएचसी फतेहपुर लेकर आए और थाने पर सूचना दी। घायल ज़ुबैर व मोनू ने हमलावरों में से एक का नाम ग्राम मांडुवाला निवासी अक्षय बताया है। बता दें कि स्थानीय एएचपी इंटर कॉलेज पिछले काफी समय से जंग का अड्डा बना हुआ है। इससे पूर्व भी कॉलेज छात्रों के बीच कईं बार मारपीट हो चुकी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here