आश्वासन के बाद एसएसपी कार्यालय पर घेराव स्थगित

0
1478

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। लक्की हत्याकांड में शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने के मिले आश्वासन पर उत्तर प्रदेश क्षत्रीय महासभा ने आज एसएसपी कार्यालय मंे होने वाले घेराव को स्थगित कर दिया है।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठा.कान सिंह राणा ने कहा कि बेहट में हुए लक्की हत्याकांड में कार्रवाई न होने के कारण उत्तर प्रदेश क्षत्रीय महासभा द्वारा 20 नवंबर को एसपी कार्यालय का घेराव किया जाना था, जिसको कुछ समय के लिए स्थगित किया जाता है क्योंकि एसएसपी सहारनपुर विपिन ताडा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया है। इसलिए आज होने वाले एसएसपी कार्यालय के घेराव आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में फतेहपुर कलां के बैंकट हॉल में पंचायत कर आगामी रणनीति तैयार की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री एडवोकेट दुष्यंत राणा, प्रदेश प्रवक्ता रजनीश राणा, जिला अध्यक्ष कुशलपाल राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सोम कुमार राणा, युवा प्रदेश सचिव दुष्यंत पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष राकेश गौड़, युवा महानगर अध्यक्ष राम सेतु राणा आदि उपस्थित रहे।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here