Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaराजर्षी पुरुषोत्तम दास टंडन राष्ट्र के कर्मठ सेवी हिंदी के प्राण तक...

राजर्षी पुरुषोत्तम दास टंडन राष्ट्र के कर्मठ सेवी हिंदी के प्राण तक तपस्या की प्रतिमूर्ति थे:पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या ।भारत रत्न से सम्मानित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हिंदी भाषा के प्राण राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की जयंती के अवसर पर खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद ने धारा रोड स्थित बाल साक्षरता केंद्र स्कूल में 100 गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री बांटकर व राजर्षि टंडन के विचारों पर प्रकाश डालकर मनाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजर्षी पुरुषोत्तम दास टंडन राष्ट्र के कर्मठ सेवी हिंदी के प्राण तक तपस्या की प्रतिमूर्ति थे राजर्षि ने हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाया तथा उन्हें 1961 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया वह महान देशभक्त थे विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने कहा कि राजर्शी पुरुषोत्तम दास टंडन भारत के महान सपूत के साथ एक उच्च आदर्श वादी व देशभक्त थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय खत्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि राजर्षि टंडन जी विद्यार्थी जीवन से ही कुशाग्र बुध के साहित्य प्रेमी होने के साथ अनुपम त्याग संयम उदारता सादगी से परिपूर्ण जीवन में भारतीय ऋषि यों जैसी सृजिता थी उनके द्वारा किए गए कार्यों को भूल पाना बहुत मुश्किल है कार्यक्रम में सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक की तीन छात्राओं प्रिया चौरसिया आरुषि व अनुष्का को प्रथम स्थान लाने पर विशेष सम्मान उपहार देकर पुरस्कृत किया गया तथा अतिथियों द्वारा स्कूल में सुग्रीव छात्र छात्राओं को टिफिन बॉक्स कॉपी पेंसिल किताब रबड़ कटर पटरी बिस्कुट नमकीन आदि शिक्षा सामग्री वितरण की गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा सुनील कपूर हरीश कुमार धवन श्रीमती मीनू कपूर रविंद्र साहनी सचिन सरीन सुप्रीत कपूर निखिल टंडन अनुराग खन्ना अरविंद अरोड़ा आलोक मनोचा संजीव धवन सलिल मनोचा संजय टंडन सौरभ मेहरोत्रा श्रीमती सुचिता भल्ला श्रीमती पूनम मल्होत्रा श्रीमती कंचन साहनी मयंक साहनी व स्कूल के प्रबंधक श्रीमती अजय रानी शर्मा दिव्या शर्मा आरती गुप्ता मंजरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन कार्यक्रम के संयोजक निखिल टंडन ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular