विपक्षी से परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

0
158

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में रहने वाली लक्ष्मीना ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि विपक्षी आलोक पाठक ऊर्फ सिपाही 26 जून को अपने सहयोगियों को साथ लेकर पीड़िता के घर में घुसकर बुरी तरह मारा-पीटा था जिस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 326 / 23 अंतर्गत धारा 147,323, 452, 354 ख अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया था मुकदमा दर्ज होने के बाद आलोक अपने और सहयोगियों द्वारा लगातार सुलह समझौता के लिए दबाव बनाता रहा, वह तमाम प्रकार के प्रलोभन देता रहा पीड़िता ने जब सुलह के लिए स्पष्ट रूप से मना किया तो आलोक पाठक अपने सहयोगी रतन, ओम यादव, एवं संदीप को साथ लेकर 29 जुलाई को घर में घुसकर पुनः पीड़िता व उसके पुत्र कन्हैया को बुरी तरह मारा पीटा मौके पर जब देवी प्रसाद पांडेय बचाने आए तो विपक्षी ने उन्हें भी बुरी तरह मारा-पीटा जो अचेत अवस्था में हो गए जिस संबंध में प्रार्थना ने कोतवाली अयोध्या में 429 / 23 के अंतर्गत धारा 323, 504, 506 मुकदमा पंजीकृत कराया आलोक पाठक व उनके सहयोगी द्वारा प्रार्थना को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़िता व उसका परिवार डरा सहमा है पीड़िता का कहना है कि आलोक एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उसका आपराधिक गिरोह है और पीड़िता के साथ कभी भी कोई घटना को अंजाम दे सकता है पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए अपने व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आपको बता दें पूर्व में भी काशीराम कॉलोनी में रहने वाली लक्ष्मीना जोकि घाट पर फूल माला बेच कर अपना जीवन यापन कर रही हैं कुछ दबंग भूमाफिया लोग उनके घर में घुस आए और मारा पीटा लक्ष्मीना का आरोप है कि एक दिन पहले उन्होंने अपनी जमीन को बेचा था जो कि पुश्तैनी संपत्ति थी और जमीन को बेचने के बाद कुछ पैसे मिले थे जिसे दबंग भूमाफिया वा अराजक तत्वों की नजर पड़ी तो वह पैसे छीनने का प्रयास किया लक्ष्मीना का आरोप यह भी है कि कल रात में उनके घर में घुसकर मारा पीटा गया और पैसा छीन लिया गया साथ ही साथ इसके पूर्व में भी उन्होंने इनके साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली अयोध्या में की थी लक्ष्मीना ने यह भी बताया कि इनके घर में घुसकर इनके बच्चों को भी मारा पीटा गया साथ ही साथ जिनके घर पर काम करती हैं पंडित देवी प्रसाद पांडेय कल रात में हिसाब के लिए उनके घर पर गए थे उनको भी मारा पीटा गया और मारने पीटने के बाद घर में बंद कर दिया गया ,जो कि दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज चल रहा है साथी साथ लक्ष्मीना ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा केवल एफ आई आर दर्ज की गई है और कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि इसपर उचित से उचित कार्रवाई की जाए ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here