Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुलिस ने चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-321/25, धारा 331(4),305(ए) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 शरीफ उर्फ बाडे पुत्र लालू नि0 ग्राम पूरे तिवारी थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को ए0बी0सी0 भठ्ठा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने/चांदी के आभूषण व नगदी बरामद किया गया।

वादी प्रदीप कुमार पुत्र राम आसरे नि0 पूरे तिवारी थाना को0 देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 16.07.2025 की रात्रि वह अपने घर पर सो रहा था कि लगभग 01ः00 बजे अचानक नींद खुलने पर प्रार्थी ने देखा कि घर का दरवाज़ा खुला है, जिससे संदेह हुआ। इसी दौरान कमरे के अंदर हलचल महसूस होने पर जैसे ही प्रार्थी कमरे की ओर गया, एक अज्ञात चोर कमरे से निकलकर उसे धक्का देकर भाग गया।

अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से सोने/चांदी के आभूषण व नगदी की चोरी की है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 17.07.2025 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त मो0 शरीफ उर्फ बाडे पुत्र लालू नि0 ग्राम पूरे तिवारी थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को ए0बी0सी0 भठ्ठा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने/चांदी के आभूषण व नगदी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular