बांसी सिद्धार्थनगर। थाना पथरा बाजार त्यौहार दीपावली, व धनतेरस तथा लक्ष्मी प्रतिमा के आयोजन तथा भैया दूज के दृष्टिगत, ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति तथा धर्म गुरुओं व लक्ष्मी प्रतिमा के आयोजकों के साथ की गयी पीस कमेटी की गोष्ठी।पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम मेंअपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व अध्यक्षता में थानाध्यक्ष अमित कुमार के उपस्थिति में सोमवार को थाना स्थानीय पर आगामी त्यौहार दीपावली व धनतेरस तथा लक्ष्मी प्रतिमा के आयोजक, भैया दूज के दृष्टिगत,के साथ में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई तथा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान, धर्मगुरु,संभ्रांत व्यक्तियों से त्यौहार को शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक,त्यौहार को मनाये जाने की अपील की गयी। बैठक में मौजूद सभी से त्यौहार के दृष्टिगत शासन द्वारा / उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त गाइडलाइन से अवगत कराया गया। सभी सदस्यों को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। शान्ति व्यवस्था को मुख्य रुप से विषयवस्तु बनाकर विस्तृत चर्चा किया गया तथा आदेश निर्देश से अवगत कराया गया।





