जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में वित्तीय अनियमितता और कार्यालय में मीडिया कर्मियों को बुलाकर सूचनाएं लीक करने और वीडियो बनाने सम्बन्धी दो शिकायतें सामने आई है। संयुक्त निदेशक सुनील कुमार ने उपनिदेशक को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
मूंघी , गौरीगंज के गंगा राम सोनी ने 2017-18 और 2022-23में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के अन्तर्गत वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा के विरुद्ध जांच की मांग की है।
दूसरी शिकायत कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर महेश कुमार मौर्य से सम्बंधित है। आरोप है कि महेश कुमार मौर्य कार्यालय में मीडिया को बुलाकर वीडियो बनाते हैं और कार्यालय की सूचनाएं लीक करने के साथ गोपनीयता भी भंग करते हैं। उपनिदेशक राजेश रमन ने कम्प्यूटर आपरेटर महेश कुमार मौर्य को नोटिस जारी करके जबाब मांगा है।