एक साथ मना खुशहाल परिवार और अंतराल दिवस

0
79

Happy family and Interval day celebrating together

अवधनामा संवाददाता 

जंगल  कौड़िया सीएचसी पर एडी हेल्थ ने किया शुभारंभ
परिवार नियोजन के साधनों के बारे में परामर्श भी दिया गया
गोरखपुर (Gorakhpur)। जिले के 43 स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस और अंतराल दिवस का गुरूवार को एक साथ आयोजन किया गया। इस मौके पर लाभार्थियों को ‘‘बॉस्केट ऑफ च्वायस’’ के बारे में विस्तार से बताया गया और इनमें से परिवार नियोजन का मनपसंद साधन चुनने की सुविधा दी गयी। जिले के 17 अधिकरियों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में सुविधा देने के साथ-साथ निजता का ध्यान रखते हुए हुए परिवार नियोजन के साधनों के बारे में परामर्श भी दिया गया। जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अपर निदेशक (एडी) स्वास्थ्य डॉ. रमेश गोयल ने फीता काट कर आयोजन का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. नंद कुमार भी आयोजन में पहुंचे।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. नंद कुमार ने बताया कि अंतराल दिवस का आयोजन प्रत्येक गुरूवार को होता है, जबकि खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन प्रत्येक माह की 21 तारीख को किया जाता है। इस बार सार्वजनिक अवकाश के कारण खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन 22 जुलाई यानि गुरूवार को किया गया। ऐसे में दोनों दिवसों को साथ-साथ मनाया गया। आयोजन में स्वयंसेवी संस्था उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) और पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज (पीएसआई) – द चैलेंज इनीशिएटिव ऑफ हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) ने विशेष सहयोग किया।
डॉ. नंद कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस में एक वर्ष के भीतर प्रसव करवाने वाली उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं, नवविवाहित दम्पत्ति और ऐसे दम्पत्ति जो परिवार नियोजन के लिए उपयुक्त लाभार्थी हैं, उन्हें चिकित्सा इकाई तक आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेरित कर लाया गया। एचआरपी महिलाओं को पीपीआईयूसीडी सेवा के लिए प्रेरित कर उन्हें सुविधा दी गयी। महिला लाभार्थियों को गर्भनिरोधक छाया गोली और प्रसव उपरान्त नसबंदी के लिए भी प्रेरित किया गया। योग्य दम्पत्ति को परामर्श देकर आईयूसीडी, महिला नसबंदी और पुरुष नसबंदी के लिए भी प्रेरित किया गया। जिन चिकित्सा इकाइयों में नवाचार अपनाया गया है उनकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर उत्कृष्ट तीन से चार जनपदों को पुरस्कृत करने की योजना है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ. बीएम राव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष चौरसिया, मंडलीय परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक अवनीश चंद्र, बीपीएम रूचि यादव प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
अंतराल दिवस की सुविधाएं मिलीं
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अंतराल दिवस के तहत सभी योग्य लाभार्थियों को परामर्श के साथ-साथ नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, माला-एन, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, साप्ताहिक गोली छाया, इमर्जेंसी पिल्स और कंडोम आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।
पति का साथ मिला तो चुना अंतरा
शाहपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित खुशहाल परिवार दिवस में अशोकनगर की लाभार्थी माला देवी (35) ने पति के साथ जाकर त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की दूसरी डोज की सुविधा प्राप्त की। दम्पत्ति ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था की कार्यकर्ता रेखा ने उन्हें दो बच्चियों के बाद इस सुविधा को अपनाने के लिए प्रेरित किया। अंतरा की डोज से उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई और वह इस साधन के साथ खुश हैं। इसी केंद्र पर अंतरा इंजेक्शन की पहली डोज लगवाने पहुंची पूजा शर्मा (27) ने बताया कि उनके पति ने इस निर्णय में उनका साथ दिया है। पति बाहर रहते हैं और अभी एक बच्ची हैं जिसकी उम्र ढाई साल है। उन्हें आशा कार्यकर्ता ने इस इंजेक्शन के बारे में जानकारी दी थी। उन्हें बताया गया था कि इंजेक्शन का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। उन्हें अंतरा केयरलाइन का नंबर भी दिया गया है जिस पर फोन कर शंकाओं का समाधान कर सकती हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here