Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarपीएम किसान उत्सव कार्यक्रम मे अधिक से अधिक कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित...

पीएम किसान उत्सव कार्यक्रम मे अधिक से अधिक कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित करायें : डीएम

पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त का आज किया जायेगा निर्गमन

आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी०एम०-किसान) की 20वीं किस्त का निर्गमन किया जायेगा एवं पी०एम० किसान उत्सव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसके पूर्व प्रातः 10.00-11.00 बजे तक स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जनपद स्तर सहित सभी विकास खण्ड कार्यालयों/ग्राम पंचायत स्तर एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों पर किसानों को ससमय आमंत्रित कर, लाइव स्ट्रीमिंग कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन की अपेक्षानुसार कार्यक्रम में किसानों की वर्चुअल रूप से सहभागिता कराये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का प्रसारण वर्चुअल रूप से https://pmindiawebcast.nic.in लिंक पर होगा। जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम को प्रभावी बनाये जाने हेतु कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा मा०लोक सभा/विधान सभा/विधान परिषद सदस्य इत्यादि की भी कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित किया जाय।

उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय, कोटवा आजमगढ़ पर होगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व जिला कृषि रक्षा अधिकारी आजमगढ़ का होगा, जिसमें उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी विकास खण्ड कार्यालयों/कृषि विज्ञान केन्द्रों पर एल०ई०डी० टीवी, साउण्ड, कृषकों के बैठने हेतु कुर्सी/दरी एवं सूक्ष्म जलपान इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लिया जाये। ग्राम पंचायत स्तर पर पी०एम० किसान उत्सव दिवस स्थानीय कृषि, ग्राम प्रधान एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक/पंचायत भवन पर आयोजित होगा। जिसमें प्रगतिशील कृषक तथा सम्मानित कृषकगण सम्मिलित होंगे।

अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यमों से विभिन्न ग्रामों में किसानों को कार्यक्रम की पूर्व सूचना देकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायें ताकि ग्राम स्तर पर भी किसानों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार एवं शासन की अपेक्षानुसार सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी कार्यक्रम की व्यवस्था कराते हुए कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक/राष्ट्रीय/राज्य/जनपद स्तर पुरस्कार प्राप्त कृषक की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में बृहद प्रतिभागिता के दृष्टिगत जनपद स्तरीय आत्मा एवं मिलेट्स मेला का आयोजन भी पी०एम० किसान उत्सव कार्यक्रम के साथ समेकित रूप से किया जायेगा। प्रतिभागियों की अधिकाधिक सहभागिता हेतु विभिन्न सोशल मीडिया/प्रचार माध्यमो से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को नोडल अधिकारी नामित कर निर्देशित किया है कि कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम का सफल सम्पादन कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular