उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिये कृतसंकल्प है – डाॅ ख्याति गर्ग (आईपीएस), डीसीपी यातायात, लखनऊ 

0
93
लखनऊ-न्यूज़-हिंदी
लखनऊ । शिया पी.जी. कालेज द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज पांचवे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें ‘‘यू0पी0 पुलिस द्वारा वीमने हेल्पलाइन नम्बर और महिलाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये विभिन्न कानूनों के बारे में जागरूकता’’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0 ख्याति गर्ग (आई0पी0एस0), डी0सी0पी0 यातायात, लखनऊ मौजूद रही और उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिये कृतसंकल्प है। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिये चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर व विभिन्न कानूनों के बारें मे बताय और उन्होंने यह भी बताया कि महिलायें किस प्रकार साइबर अपराध से बचें’। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 वसी रजा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, राजनीति शास्त्र ने किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आने वाले समय में भी लगातार आयोजित किये जाते रहेंगे।
ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कल्चरल कमेटी की कन्वीनर डाॅ0 जर्रीन जेहरा रिजवी के द्वारा आॅनलाइन माध्यम से कराया गया जिसमें सभी विभागों की छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन को ध्यान में रखते हुये यह सभी प्रतियोगितायें करायी गयी। डाॅ0 जर्रीन जेहरा रिजवी ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिये हमें छात्र व छात्राओं दोनों में जागरूकता को बढ़ाना होगा। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करना होगा जिससे छात्र/छात्रायें अपने अन्दर की भावनाओं को पोस्टर, नाटक, स्लोगन और फोटोग्राफी के माध्यम से अभिव्यक्त कर पायेंगे। ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की आयोजन कल्चरल कमेटी की कन्वीनर, डाॅ0 जर्रीन जेहरा रिज़वी के द्वारा की गयी।
उक्त कार्यक्रमों में गूगल मीट और फेसबुक लाइव के माध्यम से करीब 209 छात्राओं, 70 से अधिक प्राध्यापकों और लगभग 31 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
पूर्व की भाँति आज भी महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न आॅनलाइन कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा छात्रों को ‘‘बालिका सुरक्षा शपथ’’ दिलायी गयी। वेबिनार का प्रारम्भ डाॅ0 एजाज अब्बास द्वारा तिलावते कुरान से किया गया। मौलाना यासूब अब्बास, सिक्रेटरी, मजलिसे उलेमा ने अपने संबोधन मंे कहा कि महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय को केवल कानून के भरोसे नही छोड़ा सकता। वेबिनार में प्रबंधक सैयद अब्बास मुर्तजा शम्सी, प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां, डाॅ. एम.एम. अबु तैयब, डाॅ0 एजाज़ अब्बास, डाॅ0 प्रदीप शर्मा, डाॅ0 राहुल पाण्डेय, डाॅ0 वसी रजा, डाॅ0 वहीद आलम, डाॅ0 अरमान तक़वी, डाॅ. नुजहत हुसैन, डाॅ0 राबिन वर्मा आदि मौजूद रहे।
पूर्व की भाँति शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे आॅनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के अंतर्गत ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक श्री सोनू भारती और सुश्री रिंकू कुमारी ने छात्राओं को मार्शल आर्ट के माध्यम से मुसीबत में सुरक्षा के गुर सिखाये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here