आगामी त्यौहारों की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चित्रकूट धाम मंडल बांदा के डीआईजी राजेश एस ने गुरुवार को कस्बा मौदहा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के साथ नगर के संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कंश वध स्थल और बारावफात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
इस मौके पर डीआईजी ने कस्बे के लोगों से अपील की कि सभी त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं तथा अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी मौदहा क्षेत्राधिकारी मौदहा तथा अनेक जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।