चाइल्डलाइन लखनऊ ने  खिलाड़ियो को मिशन शक्ति पर किया जागरूक किया

0
133

आम की तरह- तरह की किस्मों के  लिये प्रसिद्ध मलिहाबाद अब बालिकाओं के बॉक्सिंग के हुनर के लिए शीघ्र ही जाना जायेगा । मिशन शक्ति की भावना-सुरक्षा, सम्मान और स्वालम्बन को चरितार्थ करती बॉक्सिंग बालिकाओं के हौसलों को बढ़ाने चाइल्डलाइन टीम मलिहाबाद पहुंची ।  जोश एकेडमी लखनऊ में बालिकाएं दूर दूर से बॉक्सिंग सीखने आती है ।

बालिकाओं  को शैफ अली खान द्वारा बॉक्सिंग की ट्रेनिग दी जा रही हैं, इस एकेडमी की बालिकाओ ने बॉक्सिंग में महारथ हासिल करने की ठानी है, जिसमे अनामिका नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मणिपुर खेल चुकी है, शिवानी ने केवल 12 दिन का अभ्यास करके स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप झांसी में प्रतिभाग कर द्वितीय  स्थान प्राप्त  किया, बालिका कांति ने छ: जिलों  के स्तर पर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर छ: जिले में गोल्ड मेडल जीता है । ये बालिकाएं अन्य बालिकाओं की तरह घर व अपने खेतों में भी काम करती हैं  । सभी गरीब परिवारों से हैं, लेकिन जोश में बहुत आगे हैं, ओलंपिक तक जाने की तमन्ना रखती  हैं । चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा ग्राम. फरीदी विकास खंड मलिहाबाद लखनऊ में इन बालिकाओं को जागरूक किया गया । साथ ही चाइल्डलाइन टीम द्वारा मलीहाबाद गल्लामंडी मे आमजनमानस, दुकानदारों , टेम्पोचालक को 1098 जागरूकता पैम्फ्लेट  बांटकर  की गई । डॉ संगीता शर्मा ने  बॉक्सर बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी  विस्तार से दी ।  लैंगिक शोषण, बाल विवाह, महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा के विषय में जागरूक करते हुए, 1098,181,1090,112,1076 टोल फ्री नंबरों  पर की जानकारी  दी, साथ ही अपील भी की अगर किसी भी प्रकार की महिलाओं व बालिकाओं के साथ हिंसा हो तो संबंधित टोल फ्री नंबर पर सूचना जरूर दे ।

चाइल्डलाइन निदेशक अंशुमाली शर्मा द्वारा बालिकाओं को उनकी अपनी स्वच्छता के लिए हाईजिन किट वितरित की गई । कार्यक्रम मे सिटी चाइल्डलाइन टीम से काउंसलर वर्षा शर्मा ,टीम सदस्य विजेंद्र शर्मा, नवीन कुमार,वरुना, केंद्र समन्वयक आलमबाग बस स्टेशन कृष्ण प्रताप शर्मा, काउंसलर तेजस्वी शर्मा, टीम सदस्य ट्विंकिल सिंह, ज्योत्सना मिश्रा, संजना, तनु , ह्यूमन यूनिटी मूवमेंट ‘ हम’ से  गौरी शर्मा व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व आकार फॉउंडेशन के महासचिव शाश्वत शुक्ला  उपस्थित रहे ।

Posting

Brijendra Bahadur Maurya

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here