हमीरपुर। सरकार की जनकल्याणकारी फसल बीमा योजना का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ उठाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर राठ कोतवाली में दस लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मामला तहसील राठ के ग्राम रौरो तथा तहसील सरीला के ग्राम देवखरी, ममना, इस्लामपुर और धौहलबुजुर्ग का है, जहां फर्जी तरीके से फसल बीमा योजना में पंजीयन कराकर लाभ लेने की कोशिश की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मौदहा बांध, बंजर, नाला, रास्ता, वन विभाग और बीहड़ की सरकारी भूमि के गाटों का बीमा करा लिया था।
जांच रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ कि राजस्व अभिलेखों में जालसाजी कर कृषकों के नाम से बटाई/बलकट के फर्जी शपथपत्र तैयार किए गए। इस गिरोहबंद फर्जीवाड़े में कुछ जन सेवा केंद्र संचालकों की संलिप्तता की आशंका भी जताई गई है।
जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी राठ अभिमन्यु कुमार और उपजिलाधिकारी न्यायिक विकास यादव ने जांच कराई। इसके बाद एसओसी चकबंदी पैगाम हैदर की रिपोर्ट पर दस लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 318(4), 338 और 336(3) में प्राथमिकी दर्ज की गई।