Tuesday, September 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्राथमिक विद्यालयों की हालत पर आम आदमी पार्टी की नजर आतिर हुसैन

प्राथमिक विद्यालयों की हालत पर आम आदमी पार्टी की नजर आतिर हुसैन

स्कूलों की जमीनी हकीकत जानने की पहल

संभल अवधनामा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सम्भल, असमोली और चंदौसी के प्रभारी आतिर हुसैन ने प्रे बताया कि उनको सम्भल,असमोली,चंदौसी में मौजूद प्राथमिक विद्यालयों के पास रहने वाले लोगों से संवाद कर विद्यालयों की स्थिति जानने की जिम्मेदार उन्हें पार्टी ने दी है ।

इसी क्रम में सम्भल नगर अध्यक्ष आज़म आज प्रा.वि. भड़वाड़ा, प्रा.वि. गुलालपुर, प्रा.वि. चंदावली, प्रा.वि. भदरौला की मदैयां, प्रा.वि. कल्याणपुर के आस-पास मौजूद लोगों से बातचीत कर यह जानकारी ली कि विद्यालय नियमित रूप से चलते हैं या बंद पड़े हैं।

आतिर हुसैन ने बताया कि 12 सितंबर को सम्भल जिले के आप कार्यकर्ताओं की बैठक चंदौसी में आयोजित होगी। इसके बाद 13 सितंबर से वे स्वयं प्राथमिक विद्यालयों के पास रहने वाले लोगों से संवाद करके विद्यालयों की वास्तविक स्थिति जानेंगे—जैसे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या, उपलब्ध सुविधाएँ और मिड-डे मील का संचालन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular