लोटन सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सपही निवासी मोहन पुत्र रामजीत बीस वर्ष की तेलंगाना प्रदेश में कमाने गये युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।वहीं लड़के के पिता रामजीत ने बेटे की हत्या होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के बाद तेलंगाना पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
परिजन जिसको घर लाकर दाह संस्कार कर दिया गया। मोहन तेलंगाना राज्य के एक कम्पनी में काम कर रहा था और अच्छा पैसा कमा रहा था कि अचानक 19 सितम्बर सुबह को कम्पनी द्वारा मृतक के पिता रामजीत को फोन द्वारा सूचना मिला कि मोहन की मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही घर में कोहराम मंच गया।परिजन व कुछ गांव के लोगों के साथ आनन-फानन में तेलंगाना प्रदेश के घटना स्थल गयें मौके पर जाकर देखा मोहन की मृत्यु हो चुकी थी पुलिस लाश को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद लाश को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। जिसको तेलंगाना से एम्बुलेंस द्वारा सपही घर लाया गया। लाश को देखते ही घर में कोहराम मच गया। इस घटना से गांव के लोगों की भी आंखें नम हो गई। मां का रो रो कर बुरा हाल है।