अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए है। जब चाहे बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दे रहे है जो पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है। रात्रि गश्त के बाद भी अपराधी घटनाओं के बड़े आराम से अंजाम दे पुलिस खुलेआम चुनौती दे रहे है। इस तरह का मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के पटना मिश्रौली के समीप हाटा-देवरिया मार्ग पर रविवार की रात हुई जहां एक स्वर्ण व्यवसायी की बाइक को बदमाशों ने आंख में मिर्ची डालकर लूट लिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन करने में जुटी गयी। उधर लूट की घटना सुनते ही एसपी धवल जायसवाल मौके से घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के गांव भूड़ापाकड़ निवासी धर्मेंद्र वर्मा की सोने चांदी की दुकान हाटा नगर में राम जानकी मंदिर के समीप है। रविवार की रात करीब 9:30 बजे वह दुकान बंद करके घर जा रहे थे। जब पटना मिश्रौली के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उनके आंख में मिर्ची डाला और मारपीटकर उनकी बाइक ले लिया और बदमाश अपनी बाइक छोड़ गए। दुकानदार ने बताया कि बाइक की डिक्की में 18 ग्राम सोना व 200 ग्राम चांदी का गहना था। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक हाटा रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Also read