अम्बेडकरनगर।पुरानी रंजिश को लेकर दलित किशोर के साथ जाति सूचक गाली गलौज देते हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। मामला बसखारी थाना के बिसई डांड गांव का है। गांव निवासी राम ललित पासवान पुत्र राम शंकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते कई दिनों से विपक्षी अंगद यादव और पंकज यादव पुत्र गण नागेंद्र यादव और अरविंद यादव पुत्र आशाराम जाति सूचक गाली गलौज देते हुए अपमानित कर रहे थे।14/9/25 की सुबह 8 बजे प्रार्थी का भतीजा पीयूष उम्र 13 वर्ष और मनीष उम्र 14 वर्ष गांव स्थित दुकान से सामान लेने जा रहे थे।
वह 100 मीटर दूरी पर पहुंचे होगे इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे उक्त विपक्षी पुरानी रंजिश को लेकर चमार पासी जाति सूचक गाली गलौज देने लगे। कहा कि आज तुम अकेले मिल गए अब तुम्हारी खैर नहीं है।यही कह कर लात घुसो से मारने पीटने लगे।मारपीट से दोनों बच्चे चिल्लाने लगे।बच्चों की रोने की आवाज सुन पत्नी कुसुम लता और भाई की पत्नी इसलावती बचाने को दौड़ी उक्त दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। मारपीट से सभी को गंभीर चोटे आई। हल्ला गुहार पर जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते उक्त सभी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त तीनों दबंगों के विरुद्ध एससी/ एसटी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।