सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को 33वीं बेसिक जनपदीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जूनियर स्तर की बालक व बालिकाओं की तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए शैलेष कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सोमवार को स्टेडियम में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के जूनियर विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में शोहरतगढ़ के राहुल को प्रथम स्थान बढ़नी के राज को द्वितीय स्थान और शोहरतगढ़ के बृजेश को तृतीय स्थान मिला, जबकि ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रतियोगिता में डुमरियागंज के अक्षय को प्रथम स्थान, बढ़नी के राज को द्वितीय स्थान और शोहरतगढ़ के संदीप को तृतीय स्थान मिला।
इसी तरह बैक स्ट्रोक प्रतियोगिता में बर्डपुर के श्याम सुंदर को पहला स्थान, शोहरतगढ़ के राहुल को द्वितीय स्थान और डुमरियागंज के अक्षय को तृतीय स्थान हासिल हुआ। बटरफ्लाई प्रतियोगिता में शोहरतगढ़ के बृजेश को प्रथम स्थान, शोहरतगढ़ के संदीप को द्वितीय स्थान और नौगढ़ के पंकज को तृतीय स्थान हासिल हुआ। बालिका वर्ग की तैराकी फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में जोगिया की सपना को प्रथम स्थान और नंदिनी को द्वितीय स्थान जबकि शोहरतगढ़ की नीलम को तृतीय स्थान हासिल हुआ।
बैक स्टॉक प्रतियोगिता में जोगिया के सपना को प्रथम स्थान शोहरतगढ़ के खुशी को द्वितीय स्थान और बर्डपुर के गायत्री को तीसरा स्थान हासिल हुआ। ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रतियोगिता में जोगिया की करिश्मा को प्रथम स्थान और शोहरतगढ़ की नीलम को द्वितीय स्थान और खुशी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। बटरफ्लाई तैराकी की प्रतियोगिता में जोगिया की करिश्मा को प्रथम स्थान और नंदिनी को द्वितीय स्थान नौगढ़ के अनुष्का को तृतीय स्थान हासिल हुआ।
बीएसए शैलेष कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के बच्चों को खेल गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। शरीर को स्वस्थ्य रखने और सर्वांगीण विकास के लिये पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। खेल आप्रतियोगिता आयोजक ब्लॉक बढ़नी के खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त कर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया।
तैराकी प्रतियोगिता में सत्यप्रकाश त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, सुग्रीव यादव इंस्ट्रक्टर की और गुलाम हुसैन, सुखबीर, सुनील कुमार, मुस्तन शेरुल्लाह रेफरी व निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस दौरान जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र नाथ उपाध्याय, जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, मुस्तन शेरुल्लाह, राजेन्द्र कुमार, अतुल, साधुशरण, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, वन्दना त्रिपाठी, सुखबीर, राजू चौबे, आशुतोष सिंह, सत्येन्द्र कुमार, सुग्रीव, हरिनारायण शुक्ल, कुँवर कमलेश्वर सिंह, विनय त्रिपाठी, धुरुव कुमार, राहुल, विकास कसौधन, हरिओम, विंध्यवासिनी, राकेश, सन्तोष कुमार आदि मौजूद रहे।