बैंक के ऐप को 811 नाम दिया गया है क्योकिं 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबन्दी का ऐलान किया था

0
314

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA…………………
जीरो बैलेंस पर खाता खोलेगा कोटक महिन्द्रा बैंक मोबाइल ऐप
नोटबन्दी के दिन पर रखा नाम 811

लखनऊ । राजधानी में गुरुवार को कोटक महिन्द्रा बैंक ने पूरे देश के लिये मोबाइल बैंकिंग की दुनिया में कदम रखा । कोटक महिन्द्रा के मोबाइल ऐप के बारे में बतातें हुए बैंक के सीनियर ऐक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अम्बुज चांदना ने कहा कि बैंक के ऐप को 811 नाम दिया गया है क्योकिं 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबन्दी का ऐलान किया था । ये मोबाइल एेप रिले स्टोर और एप्पल पर मौजूद है जहॉ से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । ये एक फुल सर्विस, जीरो बैलेंस एकाउंट है जो पूर्णतय पेपरलैस ऐप है जहॉ डिजीटल लेनदेन शून्य प्रभार पर किया जा सकता है । इस मोबाइल बैंकिंग को आधार कार्ड और पैन कार्ड से जोड़ा गया है जिसे मात्र पॉच मिनट में खोला जा सकता है और ये एकाउंट 24 धंटों में कभी भी खोला जा सकता है । उन्होनें बताया कि इस मोबाइल बैंकिंग में सभी प्रकार के खातों को खोला जा सकता है और बचत खाते पर 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से शेष राशि पर ब्याज मिलता है । ग्राहकों की सुविधाओं के लिये कोटक ने पीवीआर, फिल्पकॉर्ट, गोआईबिबो जैसी कम्पनियों से करार किया है । इस मोबाइल बैंकिंग एेप को **811 पर मिस्ड कॉल करके कोटक के मोबाइल बैंकिंग एेप से तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है ।
बैंक के यूपी, एमपी प्रभारी मनीष कपूर ने बताया कि इस मोबाइल बैंकिंग एेप को डाउनलोड करने के साथ ही 100 से ज्यादा फीचर्स ग्राहक को मिल जाते है और एफडीआर, निवेश, फण्ड ट्रांसफर जैसी सुविधाओं को प्रदान करने के साथ वर्चुअल डैबिट कार्ड भी प्रदान करता है । उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नये डिजीटल भारत के सपने को पूरा करने और पूरे देश को मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं देने के लिये कम्पनी ने इस मोबाइल एप को विकसित किया है जिसमें शून्य बैलेंस पर खाता खोला जा सकता है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here