अयोध्या में गरजेंगे योगी, अनुप्रिया भी करेंगी जनसभा

0
177

अवधनामा संवाददाता

फैजाबाद लोकसभा सीट के लिए योगी और अनुप्रिया करेंगे अलग अलग जनसभाएं

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के सर्मथन में शुक्रवार को दो जनसभाएं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां अमानीगंज बाजार स्थित बीबीएस मेमोरियल हास्पिटल के पीछे मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोहावल क्षेत्र के अरकुना चौराहे के बगल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगी। दोनों जनसभाओं को लेकर लोकसभा चुनाव कार्यालय पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सीएम योगी की जनसभा दोपहर एक बजे से तथा केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा दोपहर तीन बजे से होगी। आयोजित जनसभाओं को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जनसभा की व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। जनसभा में रूदौली तथा मिल्कीपुर विधानसभा के सभी बूथ तथा गांवो से लोगों की सहभागिता हो इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here