गोरखपुर । सहजनवा ब्लाक के ग्राम महदेईया के राम जानकी मंदिर पर बसंत पंचमी के अवसर पर विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के करीब तीन दर्जन पहलवानों ने अपना जोर आजमाइश किए।
सत्या और महावीर,सूर्यमणि और सचिन गोस्वामी,अमित और भीम,सुंदरम और राजन, प्रदीप और विवेक यादव के बीच कुश्ती बराबरी पर छुटा। बालेंद्र और सचिन के बीच हुए रोमांचक कुश्ती में सचिन ने जीत हासिल किये। रेफरी की भूमिका जवाहिर और अशोक यादव ने निभाया।
दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक प्रधान राम प्रसाद यादव ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किए।
इस दौरान पूर्व विधायक देव नारायण उर्फ जीएम सिंह,मंगल सिंह,मल्लू सिंह,रामनाथ यादव,धर्मेंद्र गुप्ता,राममिलन यादव,कृष्ण मोहन,राम निवास,महेंद्र यादव,चंद्रभान सहित अनेक लोग मौजूद थे।