Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeEducationप्री प्राइमरी में वंडर बॉक्स पर आधारित कार्यशाला संपन्न.

प्री प्राइमरी में वंडर बॉक्स पर आधारित कार्यशाला संपन्न.

बीआरसी उरूवा के सभागार में दो दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व नोडल शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण.
मेजा: शासन के निर्देशानुसार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार आरटीई के तहत चलाई जा रही शैक्षिक गतिविधि को गति प्रदान करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा के सभागार में प्री प्राइमरी से संबंधित नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन के लिए दो दिवसीय ” ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला ” संपन्न हुई। कार्यशाला में प्रतिभागियों को आनंददायक कक्षा संचालन के शिक्षा शास्त्र, वंडर बॉक्स की सामग्री, दक्षता का चिन्हांकन एवं शिक्षण, कहानियां खेलो, खिलौने, कला चित्रों एवं रोचक सामग्री के माध्यम से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को रुचिकर ढंग से पढ़ाने के तरीके की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण 52-52 के दो बैचों में दो कक्षों में नोडल शिक्षा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 10 मार्च 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा समापन 11 मार्च 2025 को संपन्न हुआ। कार्यशाला के प्रशिक्षण संदर्भदाता के रूप में एआरपी राजेश मिश्रा व विमलेश यादव तथा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमित्रा त्रिपाठी व स्मिता श्रीवास्तव ने अपना योगदान प्रस्तुत किया। वही खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने सभी प्रतिभागियों को इसके बेहतर उपयोग के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण संदर्भदाता एआरपी राजेश मिश्रा ने बताया कि बंडल बॉक्स के उपयोग के माध्यम से प्री प्राइमरी के बच्चों के लर्निंग आउटकम को बेहतर करने का प्रयास करना आप सबको आवश्यक है,जिससे प्री प्राइमरी के बच्चों का शैक्षणिक विकास कक्षा पूर्वी किया जा सके।
वहीं एआरपी विमलेश यादव ने परीक्षार्थियों को विस्तार पूर्वक प्री प्राइमरी की शिक्षा हेतु जानकारी प्रदान किया। उक्त अवसर पर बीआरसी उरुवा के लेखाकार व प्रशिक्षण प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला, नोडल शिक्षक पूनम दूबे, गुंजा मिश्रा, नजमा खातून, ज्योति चौरसिया, विनीत जायसवाल, राजेश कुमार, अर्जुन, ज्ञानेंद्र सिंह, अनुपमा, रचना वर्मा, धमेंद्र शर्मा, ज्योति मिश्रा, गुड़िया देवी, विजय कुमारी त्रिपाठी, साधना श्रीवास्तव व विजय कुमारी पटेल तथा आगनवाड़ी कार्यकत्री मीना सिंह, संवेदना, सुनीता, विमलेश कुमारी, सुधा मिश्रा, उषा कुमारी, सरिता सिंह, निर्जली, रेखा राय, गुड़िया देवी, मंजू मिश्रा, माधुरी दुबे व सुनीता यादव आदि नोडल शिक्षक व आगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहें।।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular