महिला शिक्षक संघ ने नवागत बीएसए से की शिष्टाचार भेंट

0
161

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। महिला शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिले के नवांगतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव स्वागत करते हुये शिष्टाचार भेंट की गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा द्वारा मांग की गई की किसी भी शिक्षक के खिलाफ बिना किसी पुख्ता कारण के कोई कार्यवाही न की जाए। शिक्षक को अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। विगत कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग में निरीक्षण छापेमारी की तरह किए जा रहे है। निरीक्षण के लिए आए अधिकारीगण सकारात्मक दृष्टिकोण से निरीक्षण करेंगे तो शिक्षक भी पूर्ण मनोयोग और ऊर्जा से कार्य कर सकेंगे और अपने जिले को निपुण जिला बना सकेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि उन्हें अपने शिक्षकों पर विश्वास है। केवल दस प्रतिशत शिक्षक है जो अपने दायित्वों का निर्वहन सही से नहीं कर रहे है। शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करे। किसी के भी खिलाफ कोई अनैतिक कार्यवाही नही की जायेगी। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश राठौर, उपाध्यक्ष ऋतु रिछारिया, मीनाक्षी राजपूत, शशिलता, संगठन मंत्री बबीता रिछारिया, रजनी ओझा, सीता सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी सुखदा अग्निहोत्री, सदस्य नीतू, अंश, मीनाक्षी आदि उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here