दिव्यांगों की सेवा ईश्वरीय कार्य : मण्डलायुक्त

0
106

अवधनामा संवाददाता

प्रान्तीय अधिवेशन में ललितपुर जिला हुआ सम्मानित

ललितपुर। दिव्यांगों की प्रतिभा किसी से कम नहीं उनकेा समाज में मौका मिले तो वहीं किसी कार्य में पीछे नहीं। दिव्यांगता समाज में अभिशाप नहीं वल्कि दिव्यांगों को सेवा ईश्वरीय कार्य है, जिसके माध्यम से उन्हें स्वावलम्बी बनाया जा सकता है। विचार मण्डलायुक्त डा.आदर्श सिंह ने समदृष्टि विकास अनुसंधान मण्डल सक्षम के प्रान्तीय अधिवेशन का उदघाटन करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए झांसी में दिव्यांग पार्क स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित है जो प्रदेश में अनूठी मिशाल होगा। उन्होंने दिव्यांगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे इसमें आने वाली परेशानियों के निदान के लिए भरोसा दिया। अधिवेशन को प्रदेश के राज्यमंत्री हरगोविन्द कुशवाहा, राष्ट्रीय सह मिला प्रमुख स्वाति, समक्ष की संरक्षिका नेहा शर्मा ने भी सम्बोधित किया। समदृष्टि विकास एवं अनुसंधान मण्डल सक्षम के प्रान्तीय अधिवेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाध्यक्ष अक्षय अलया को सम्मानित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष डा. शरद वाजपेई ने कहा कि दिव्यांगों की प्रतिभा को निखारने और स्वावलम्बी बनाने का दायित्व सक्षम के कार्यकर्ता निर्वाहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा सक्षम 21 प्रकार की दिव्यांगता पर कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन है। महारानी लक्ष्मीवाई मेडीकल कालेज झांसी में सम्पन्न हुए अधिवेशन में राष्ट्रीय युवा प्रमुख सचिन पाण्डे, प्रान्त सचिव प्रशान्त मिश्रा, कला आयाम प्रमुख डा.आशुतोष वाजपेई, प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख ब्रजेश कटियार, प्रान्तीय सह सचिव डा.सुरेन्द नारायण शर्मा, झांसी जिलाध्यक्ष डा.सुरेन्द्र गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष डा.मयंक बंसल, फतेहपुर जिलाध्यक्ष पीयूष द्विवेदी ने सम्बोधित किया। अधिवेशन स्थल पर दिव्यांगों द्वारा उत्पादित सामग्री की प्रदर्शनी, विभिन्न जिला इकाईयों द्वारा किए एक कार्यो की झांकी लगाई गई तथा दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला सचिव अजय जैन एड., डा.तेजस्व श्रीवास्तव, अधिवक्ता आयाम प्रमुख कौशल किशोर गोस्वामी, गोविन्द व्यास, धु्रव साहू, वीरेन्द्र जैन सोनू, रवीन्द्र जैन, मनविन्दर कौर, डा.नीलम सर्राफ, पुष्पा निरंजन आदि मौजूद रहे।
फोटो-पी13 कैप्सन- प्रान्तीय सम्मेलन में संबोधित करते मण्डलायुक्त

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here