करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर क्षत्रिय महासभा में रोष

0
231

अवधनामा संवाददाता

सात सूत्रीय मांगों को लेकर क्षत्रिय महासभा ने दिया ज्ञापन

ललितपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मुन्नासिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधानमन्त्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या कांड की सीबीआई जांच कर दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाय। श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की विगत दिवस अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जयपुर (राजस्थान) में दिन-दहाड़े हत्या कर दी गयी। विगत कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह द्वारा अपनी हत्या की शंका होने पर तत्कालीन राजस्थान सरकार से सुरक्षा की मांग की गई थी। लेकिन इस ओर सरकार ने कोई ध्यान नही दिया था। ऐसे लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए, उन्हें निलंबित किया जाय। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उक्त हत्या कांड को लेकर निम्न मांग है कि सुखदेव सिंह की हत्या कांड की सीबीआई जांच कराने हेतु आदेश किया जाय। सुरक्षा न देने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाय। क्षत्रिय समाज के सिरमोर श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की ह्रदय विदारक हत्या करने वाले दोषियों को फाँसी की सजा दी जाय। उनके परिवार को सरकारी नौकरी एवं आजीवन सुरक्षा गार्ड दिलाया जाय। उनके परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिलाई जाय। हत्याकांड के दोषियों को उत्तर प्रदेश सरकार जैसी कार्यवाही करते हुए। एनकाउंटर किया जाय। जांच में पाए जाने वाले आरोपियों को भी फांसी की सजा दिलाई जाय। मांगों पर अति शीघ्र विचार किया जाए। यदि अति शीघ्र कोई ठोस निर्णय नही लिया गया तो उत्तर प्रदेश के समस्त क्षत्रिय समाज के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के एवं अन्य संगठनों ने भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह परमार, दरयाव सिंह परमार, महेंद्र सिंह बुन्देला, राघवेंद्र सिंह वघेल, प्रमेन्द्र सिंह बुन्देला, भूपेन्द्र सिंह तोमर, सुरेन्द्रपाल सिंह वघेल, बेवीराजा, धर्मेन्द्र सिंह परमार, जिला महामंत्री भगवत सिंह बैस, राजेन्द्र सिंह राठौड़, शेरसिंह परमार, रविन्द्र सिंह परमार, सतेंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया, रानू राजा, जितेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह चौहान, डग्गी राजा, गोलू राजा, संग्राम सिंह बुन्देला, पुष्पेंद्र सिंह, भगत राजा, अजय सिंह तोमर, दीपू राजा, नाती राजा, देवेन्द्र सिंह संटू राजा, अखंड प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, शंकर सिंह, धु्रव राजा, अरविंद सिंह बुन्देला, जीतू राजा,आकाश चोहान,ओमकरन सिंह,मयंक प्रताप सिंह, अंकित राजा,निग्वेंद्र सिंह,हरनाम सिंह,राजदीप राजा,राजा बुन्देला,केशव राजा,छोटे राजा, शैलेन्द्र राजा, बॉबी राजा, वीपेंद्र सिंह, राजाबाबू बुन्देला, रमेश सिंह, अरुणा राजा, छोटू राजा, सुनील राजा, यशवीर सिंह, हरेन्द्र राजा, चंचल राजा, महेंद्र सिंह चौहान, विक्की राजा, ओमेंद्र प्रताप सिंह, मचुकुंद राजा, रुद्रप्रताप सिंह, रवि राजा, बब्बू राजा आदि हजारों क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here