अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी. अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुये बताया कि थाना पसगवाँ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 119ध्23 व मु0अ0सं0 120ध्23 धारा 379ध्411ध्34 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए वांछित 03 नफर अभियुक्तों पवन राठौरए रामजी व अंकित गुप्ता को छोहा पुलिया के पास बाबा तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना पसगवाँ पर पंजीकृत उपरोक्त दोनों अभियोगों के साथ ही थाना मैगलगंज व थाना हैदराबाद पर चोरी के पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित ई.रिक्शा व ई.रिक्शा के अन्य सामान को भी बरामद किया गया है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान लाने व बेचने के लिए प्रयुक्त 01 अदद ई.रिक्शाए 01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 03 अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है उपरोक्त गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा ई.रिक्शा को चुराने के पश्चात ई.रिक्शाए बैट्री व ई.रिक्शा के अन्य पार्टस को काट.काट कर पार्टस बेचने के लिए चलते फिरते कबाड़ियों को चुना जाता था। साथ ही अभियुक्तों द्वारा सीमावर्ती जनपद से ई.रिक्शा को चोरी करने के पश्चात ई.रिक्शा की बैट्री को चोरी कर लिया जाता था और ई.रिक्शा को छोड़ दिया जाता था। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है।