वैश्य एकता मंच ने महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह का किया आयोजन

0
104

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। वैश्य एकता मंच द्वारा महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह का आयोजन कर उनके आदर्शो व सिद्धान्तों को अंगीकार किए जाने पर बल दिया गया।
दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट टयूलिप कॉलोनी में आज वैश्य एकता मंच द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई, जिसमें आज सुबह से ही हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गर्ग ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसैन के सिद्धान्तों को अपनाकर ही उनके दिखाये मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि दोनों ही महापुरूषों ने देश के विकास में जो योगदान दिया है, उसको भुलाया नहीं जा सकता है। हमें ऐसे महान विभूतियों को अपने जीवन में प्रेरणा के रूप में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज के लोगों का मोमेंटो देकर व पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गर्ग, जेवी जैन डिग्री कॉलेज प्राचार्य वकुल बंसल समेत अन्य गणमान्य लोगों को पुष्प गुच्छ व पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधाकर अग्रवाल, अनिल कुमार, अनंत कुमार अग्रवाल, समीर सिंगल, राहुल मित्तल, अश्वनी सिंघल, रचित गर्ग, अमित बंसल, प्रवीण गुप्ता, वरुण, अनिल गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here