मलिन बस्तियों में 82 लाख से होगा सड़कों व नालियों का निर्माण

0
71

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत डूडा द्वारा रविवार को वार्ड 39 व वार्ड 34 में पांच स्थानों पर करीब 82 लाख रुपये के सड़क व नाली निर्माण कार्याे की शुरुआत की गयी। निर्माण कार्याे का शिलान्यास मेयर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गुंबर, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व पार्षद प्रतिनिधि दिग्विजय चौहान आदि ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर महापौर संजीव वालिया व नगर विधायक राजीव गंुबर ने कहा कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत सड़कों व नालियों के निर्माण से शहर का भी विकास होगा और इन बस्तियों में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर भी सुधरेगा।
डूडा द्वारा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली मलिन बस्ती विकास योजना के तहत वार्ड नंबर 39 इंद्रागंाधी कॉलोनी में पिंकू के मकान से पप्पन के मकान तक तथा ओमदत्त के मकान से सचिन के प्लाट तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य, इसी कॉलोनी में विरेन्द्र के मकान से सतपाल के मकान तक इंटरलाकिंग टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य तथा इसी कॉलोनी में कमला के मकान से सविता के मकान से होते हुए रेखा के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क व नाली निर्माण के कार्याे की शुरुआत की गयी। कार्याे का शिलान्यास मेयर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गुंबर, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन आदि ने रिबन काटकर, शिलापट का अनावरण तथा गेंती से जमीन खोद कर किया। इन कार्यों पर करीब 43 लाख रुपये का व्यय आयेगा।
इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 34 विनोद विहार में मुकेश के मकान से हरिदास पाल के मकान तक, राकेश के मकान से गुलाब सिंह के मकान तक, अशोक के मकान से हरे कृष्ण मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स/सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य तथा इसी कॉलोनी में भोपाल के मकान से कल्लू के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स/सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ मेयर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गुंबर, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व पार्षद प्रतिनिधि दिग्विजय चौहान आदि ने रिबन काट कर किया। उक्त पांचों कार्याे पर लगभग 82 लाख रुपये का व्यय आयेगा। इस अवसर पर पार्षद नंदकिशोर शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि ललित कटारिया,मंडल अध्यक्ष मनीष सचदेवा,महानगर उपाध्यक्ष पुनीत त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here