समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही गांधी जी व शास्त्री जी को सच्ची श्रद्वांजलि : मंडलायुक्त

0
116
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 153वीं जयंती समारोह पूरे मण्डल एवं जनपद में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर गुजरात में हुआ था। भारत को स्वतंत्रता दिलाने में गांधी जी का अद्वितीय योगदान था। इनकी जयंती को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। अन्य राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी भी है सभी सरकारी कार्यालयों में गांधी जी के चित्र पर अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया। इसके पूर्व में शासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया। मण्डल का मुख्य कार्यक्रम मण्डलायुक्त कार्यालय में हुआ जहां मण्डलायुक्त  नवदीप रिणवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा गांधी चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया। उक्त अवसर पर गांधी के साथ भारत रत्न द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया। मण्डलायुक्त ने बधाई देते हुये गांधी जी के विचारों को बताते हुये कहा कि हमें अपने कर्मो से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही गांधी जी व शास्त्री जी को सच्ची श्रद्वांजलि होगी। मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या क्षेत्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा महात्मा गांधी जी को याद करते हुये श्रद्वा सुमन अर्पित किया।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया तदोपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो को अनावरण किया तथा राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी असाधारण व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। उनके जीवन से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में आत्म सात करने की जरूरत है। सभी को साथ लेकर समेवेशी विकास राष्ट्र व लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here