अमेरिका: दोषियों को बिना यातना मौत देने के लिए नया इंजेक्शन

0
78

अमेरिका के दक्षिण पूर्व में स्थित अलबामा राज्य से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में एक व्यक्ति को दो बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या करने के जुर्म में घातक इंजेक्शन दिया गया। आरोपी का नाम जैमी रे मिल्स बताया जा रहा है और इसकी उम्र 50 साल है। अलबामा की जेल में आरोपी को तीन दवाओं के इंजेक्शन दिए गए।

अमेरिका के दक्षिण पूर्व में स्थित अलबामा राज्य से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में एक व्यक्ति को दो बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या करने के जुर्म में घातक इंजेक्शन दिया गया। आरोपी का नाम जैमी रे मिल्स बताया जा रहा है और इसकी उम्र 50 साल है।

बता दें कि राज्य में ऐसा पहली बार होगा की किसी आरोपी को इंजेक्शन के जरिए मौत की सजा दी जाए। अलबामा की जेल में आरोपी को तीन दवाओं के इंजेक्शन दिए गए उसके कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घर पर फेंके गए थे हथौड़े

मालूम हो कि 50 साल के आरोपी रे मिल्स ने 87 साल के फ्लॉयड हिल और उनकी पत्नी वेरा के घर पर हथौड़े, छुरी और औजार से हमला किया था। ये हमला 24 जून 2004 में किया गया था। हालांकि आरोपी ने ऐसा क्यों किया इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

नाइट्रोजन गैस से भी की गई है हत्या

कई सालों से ये मामला कोर्ट में चल रहा था, अब कई साल बाद कोर्ट ने इस पर फैसला लिया और उन्हें इंजेक्शन दिए गए । अलबामा के गवर्नर के इवे ने भी इस घटना को लेकर एक बयान दिया है, उन्होंने कहा, ”इन हत्याओं को करने के दो दशक बाद, जेमी मिल्स ने अपने जघन्य अपराधों की कीमत चुकाई है। मैं पीड़ितों और उनके प्रियजनों के लिए प्रार्थना करता हूं।”

बता दें अलबामा में ये पहली बार हुआ है कि कैदी को इंजेक्शन देकर मारा गया। इससे पहले जनवरी में एक ऐसा मामला सामने आया था जब आरोपी को नाइट्रोजन गैस देकर मारा गया था, तब भी इस घटना को लेकर बहुत बवाल हुआ था । बता दें कि 25 जनवरी को, अलबामा ने कैदी केनेथ यूजीन स्मिथ को नाइट्रोजन गैस से मार डाला था, यह नाइट्रोजन गैस देकर मारने वाला पहला ऐसा तरीका था । राज्य ने कहा कि यह तरीका मानवीय था, लेकिन आलोचकों ने इसे क्रूर और गलत बताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here