कानपुर में बनेगी दो हाईटेक नर्सरी

0
143

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उद्यान विभाग के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दो अत्याधुनिक पौध शाला उत्पादन केन्द्र (हाईटेक नर्सरी) खोलने की योजना तैयार की है। इसके लिए सभी जिला उद्यान अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इसके लिए स्थान सुनिश्चित किया जाय। यह जानकारी मंगलवार को ​कानपुर जिला उद्यान अधिकारी डॉ.बलदेव प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि हाईटेक नर्सरी का निर्माण एवं संचालन पीपी मॉडल किया जाएगा। जिसमें उद्यान विभाग और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत दो स्वयं सहायता समूहों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए उद्यान विभाग कानपुर जनपद में मौजूद विभाग की जमीनों में दो स्थान उपलब्ध कराएगा। हालांकि अभी यह निर्धारण नहीं हो पाया है कि किस स्थान पर हाईटेक नर्सरी का निर्माण कराया जाएगा।

अत्याधुनिक पौध शाला में तैयार होने पौध जनपद के किसानों को रियायती दर से पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि किसान बीज उपलब्ध कराएगा तो उसे और कम दाम पर पौध तैयार होने के बाद दिए जाएंगे। इस पौध शाला में सभी प्रकार के पौधे तैयार किए जाऐंगे। जैसे बैंगन, गोभी, आलू, मिर्च, सभी प्रकार की सब्जियों के पौधे और सभी प्रकार के फूल एवं फलदार एवं अन्य देने वाले पौधे तैयार करके किसानों सहित समाज को उपलब्ध कराया जाएगा।

अत्याधुनिक पौध शाला का संचालन कराने वाले समूह में काम करने वाले सदस्यों के लिए आय के साधन उपलब्ध कराने की योजना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here