मदनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को देवरिया डिपो की एक रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 16 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार देवरिया डिपो की बस जो गुरुवार की सुबह रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मजिद वार्ड के निवासी संविदा चालक सेराज अहमद पुत्र अब्दुल और परिचालक रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भगौली निवासी राजेन्द्र प्रसाद जो रूद्रपुर से आजमगढ़ सवारियों को लेकर जा रहे थे। यह बस बहसुआ और दुबौली के समीप पहुंची तो तेज गति से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस में सवार शिवा पुत्र सब्लू, संजू, अनुराधा, नवर्दा, सीवानी, सब्लू, रूना, सुरेन्द्र, इमान शेख पुत्र सहबाज, सुरेन्द्र,सरोज पुत्र रविन्द्र,सोना देवी पत्नी लाल मोहन,बेचन पुत्र शिवबंधन जागमती पत्नी बेचन,चांदनी पुत्री सुरेन्द्र घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए रूद्रपुर सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी की हालत नाजुक देख देवरिया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
रूद्रपुर सीएससी के चिकित्सक ने रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहरा के निवासी उषा देवी(30) पत्नी दिनानाथ और गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बीरवा निवासी विठल(14) पुत्र जय नरायण प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मदनपुर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामलें की जांच शुरू कर दिया है।
घटना की सूचना पर डीएम अखण्ड प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां मरीजों से मिले। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य राजेश बरनवाल, सीएमएस डा.एच.के.मिश्र, डा.रोहित सिंह,डा.एन.के.पाण्डेय, डा.आकाश वर्मा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।