शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ क्षेत्र में जनस्वास्थ्य को समर्पित एक सराहनीय पहल के तहत राजस्थान अतिथि भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) में छन्द काले बाबू नारायणी नेत्र अस्पताल बहादुरगंज (नेपाल) द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल एवं नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद नेपाल अभिषेक प्रताप शाह, नारायणी नेत्र अस्पताल से आए चिकित्सक दल, एसडीएम विवेकानंद मिश्रा तथा सीएचसी शोहरतगढ़ की टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी–बेटी का अटूट संबंध है। ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम दोनों देशों के आपसी सहयोग को और सशक्त बनाते हैं।
विशिष्ट अतिथि नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज के हर वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और भारत द्वारा नेपाल को मिलने वाले सहयोग की भावना को भी दर्शाते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि नगरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र परीक्षण, उपचार एवं परामर्श सुलभ हो सके। वहीं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में भी शोहरतगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने नेत्र परीक्षण कराकर निःशुल्क परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल, पूर्व सांसद नेपाल अभिषेक प्रताप शाह, नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, एसडीएम विवेकानंद मिश्रा, अशोक बोरा, आरसी गुप्ता, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, शिवशक्ति शर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, संजय दूबे, अशोक अग्रहरि, अजय उपाध्याय, ब्रह्मदेव गुप्ता, राजेश त्रिपाठी, अंकित गुप्ता, अक्षय कसौधन, गौरव शर्मा, रवि श्रीवास्तव, सनी सहित वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुलक्ष्मी कटुवाल, डॉ. शम्सेर थापा, डॉ. शुशिल कार्की, डॉ. जसरज विश्वकर्मा, नेत्र सहायक रजनीश श्रीवास्तव, दीक्षा सुनुवार, हरि बहादुर भण्डारी, प्रिया चौधरी, राम नारायण कश्यप, नसरुल्लाह खान, गोविंद कलवार सहित नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सभासदगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





