भाजपा के संकल्प का कोई विकल्प नही होता है :अमित सिंह

0
167

अवधनामा संवाददाता

सोहावल- अयोध्या। 54 लोकसभा फैजाबाद अंतर्गत बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड सोहावल के ग्राम कुडौली में उद्योगपति पं. करुणाकर पांडेय द्वारा सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक डा.अमित सिंह चौहान ने कहा कि विपक्षी सरकारें घोषणा पत्र जारी करती है। लेकिन भाजपा सरकार संकल्प पत्र जारी करती है। क्योंकि संकल्प वादों को पूरा करने के लिए लिया जाता है। संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने हजारों की भीड़ में मौजूद वृद्ध, युवा,महिला -पुरुषों से हाथ उठवाकर सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए समर्थन मांगा। भाजपा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने कहा विश्व में भारत को वैभवशाली बनाने के लिए मोदी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। जिसमें आप सभी का अतुलनीय योगदान की जरूरत है। इससे पहले डा.अमित सिंह, सांसद पुत्र विवेक सिंह,कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू का स्वागत जनसभा के आयोजक करुणाकर पांडेय बब्बू, गुरू मौर्य, करन सिंह मजनावा, हेमन्त मिश्रा,अमरजीत पांडेय,ओम प्रकाश जायसवाल, ऐडवोकेट अरुणाकर पांडेय सोनू ने 51 किलो की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह के रूप में राम दरबार देकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सभा को डा.अनुपम मिश्र, सांसद पुत्र विवेक सिंह,अधिवक्ता सुधीर मिश्र,भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,अरुण तिवारी आदि ने संबोधित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here