Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeधम्मौर थानांतर्गत उघरपुर में स्थित पंचायत भवन में हुई चोरी--

धम्मौर थानांतर्गत उघरपुर में स्थित पंचायत भवन में हुई चोरी–

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर,धम्मौर। थाना क्षेत्र के उघरपुर में स्थित पंचायत भवन में चोरी हो गई ।जब पंचायत कर्मियों को सूचना हुई तो वह मौके पर पहुंचे और पाया कि कंप्युटर सिस्टम ,इनवर्टर, (बैट्री 2), (प्रिंटर 2) CCTV कैमरा स्टेशनरी ,पंखा ,फिंगर डिवाइस , बेब कैम ,कैमरा चोरी हो गया है। दुबेपुर ब्लॉक के उघरपुर में चोरी होना पुलिस की नाकामयाबी को भी जिम्मेदार ठहरता है ।क्योंकि यह धंमौर-मुख्यालय मार्ग से सटा हुआ ग्राम पंचायत है।
(स्वतन्त्र चेतना न्यूज) इसके पहले भी सुल्तानपुर के दर्जनों पंचायत घरों में चोरी हो चुकी है ।।कोतवाली नगर क्षेत्र के रतनपुर कस्बा गांव में पंचायत भवन में चोरी हुई थी ।पुलिस ने मुकदमा लिखकर मामले की इति श्री कर ली। खुलासा आज तक नहीं हुआ।। कमोबेश यही हाल पंचायत भवन में दर्जनों चोरी के मामले में अभी तक पुलिस को नाकामयाबी ही हाथ लगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular