अचानक आई बारिश से राहगीर हुए परेशान, किसानों और मवेशियों को आस
सिद्धार्थनगर। शनिवार को डुमरियागंज नगर सहित आसपास में शाम पांच बजे अचानक आसमान पर काले बादलों ने डेरा जमा लिया और देखते ही देखते तेज हवा चलने लगी। अभी हवा खत्म भी नहीं हुई थी कि तेज बारिश शुरू हो गई। अचानक हुई बारिश से जहां राहगीर बचने की जुगत करते दिखाई दिए वही दो पहिया वाहन सवार भी बारिश से बचते नजर आए।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई, जो कुछ देर तक जारी रही। वही थोड़ी देर बाद गरज के साथ रिमझिम बारिश होती रही। इस बारिश ने न केवल वातावरण को ठंडा किया बल्कि सड़कों पर जमी धूल और मिट्टी भी बह गई, जिससे लोगों को प्रदूषण से भी कुछ राहत मिली। बच्चे और युवा बारिश में भीगते और खेलते नजर आए, वहीं बड़े भी मौसम के इस बदलाव का आनंद लेते दिखे। किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। गर्मी के कारण सूख रही सब्ज़ी व अन्य फसलों को इस बारिश से जीवनदान मिलेगा और खेतों में नमी आने से बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों को भी सहूलियत होगी। पशुपालकों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि बारिश से चारे की समस्या कुछ हद तक दूर होगी और मवेशियों को गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बदलते मौसम में अपना ध्यान रखें। यदि देर तक बारिश हुई तो जलाशयों के जलस्तर में भी वृद्धि होने की उम्मीद है, जो आने वाले दिनों में पानी की समस्या से निपटने में सहायक साबित हो सकती है।