अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली| भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की सभी परियोजनाओं में आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान, स्वच्छ भारत अभियान के तहत कंपनी के आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता के साथ ही वृहद स्तर पर स्वच्छता संबंधी कार्य किए जा रहे हैं |
इसी कड़ी में एनसीएल की निगाही परियोजना ने स्वच्छ सिंगरौली अभियान के तहत अपने आवासीय परिसर की चाहर दीवारी को सुंदर रंगों से सजाया है और सरल वाक्यांशों के माध्यम से स्वच्छता, सुरक्षा, प्लास्टिक से बने सामानों के निषेध, गीले व सूखे कचरे को अलग करने व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है |
यह दीवारें सड़क पर से गुज़रते बच्चों व अन्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं और उन्हें अपने घर व आस पास साफ सफाई रखते हुए देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का संदेश भी दे रही हैं |
अगले सप्ताह से शुरू होगा परियोजनाओं का निरीक्षण
एनसीएल में अगले सप्ताह के सोमवार से सभी परियोजनाओं में साफ सफाई, कल्याण सुविधाओं व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के निरीक्षण के लिए एक 15 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है जिसके तहत कार्यालयों, विद्यालयों, चिकित्सालयों, खदान में कार्यस्थलों तथा आवासीय परिसर में स्वच्छता व रखरखाव, पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा |
एनसीएल मुख्यालय द्वारा निर्धारित टीम ने जनवरी 2022 में कंपनी की सभी परियोजनाओं में 100 से अधिक स्थानों का चयन किया था जिनके कायाकल्प का कार्य तेज़ी से चल रहा है |
गौरतलब है कि एनसीएल में जून व अक्तूबर माह में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन भी किया जाता है जिसमें आस पास के लोगों को स्वच्छता रैली, झांकी, नुक्कड़ नाटक व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जाता है और साथ वृहद स्तर पर साफ सफाई का कार्य भी किया जाता है |
Also read