अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया /आजमगढ़(Atraulia / Azamgarh)। एक ही घर में ब्याही दो सगी बहने हुई दहेज उत्पीड़न की शिकार, थाने में नहीं लिखा जा रहा एफआईआर। थानाध्यक्ष महाराजगंज ने पत्रकारों के पूछने पर कहा कि आप क्यों हो रहे हैं परेशान, समय आने पर हो जाएगा एफआईआर ! बता दें कि अतरौलिया निवासी हरिलाल सोनी की पुत्री सुमन पत्नी वरुण की शादी दिनांक 21 नवंबर 2015 को ग्राम व पोस्ट जमीलपुर, परशुरामपुर सरैया थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ में हुई थी। बड़ी बहन की शादी के लगभग साढ़े चार वर्ष के बाद छोटी बहन सुनैना की शादी भी उसी घर में बड़ी बहन के देवर तरुण के साथ दिनांक 25 जून 2020 को संपन्न हुई। पीड़िता ने बताया की छोटी बहन की शादी के लगभग एक हफ्ते बाद ही परिवार के लोग जिसमें मेरे पति वरुण, छोटी बहन के पति तरुण, सासु प्रेमशीला देवी तथा ससुर सुरेश सेठ के द्वारा शादी में दहेज कम लाने का आरोप लगाते हुए व गंदी गालियां देते हुए ₹100000 नकद तथा चार पहिया गाड़ी की मांग करते हुए मारा पीटा जाने लगा तथा जान से मार डालने की धमकी दी जाने लगी। इस बात का विरोध जब बड़ी बहन सुमन द्वारा किया जाने लगा तो परिवार के लोग पति वरुण सोनी, देवर तरुण सोनी, सासु प्रेमशिला देवी तथा ससुर सुरेश सेठ द्वारा मिलकर हम दोनों बहनों को गालियां देते हुए शादी में कम दहेज लाने का आरोप लगाते हुए मारा पीटा जाने लगा तथा दहेज न लाने पर जान से मार देने की धमकी दी जाने लगी। पीड़िता ने बताया कि जब हम दोनों बहनें इसका विरोध करने लगी तो हम दोनों बहनों के पति वरुण सोनी तथा तरुण सोनी, सासू प्रेमशिला तथा ससुर सुरेश सेठ के द्वारा हम दोनों बहनों को गालियां देते हुए मारपीट कर सारे जेवरात जिसमें सोने चांदी के गहने तथा नकद रुपया था आदि रखकर हम दोनों बहनों को तथा तीन साल की एक छोटी बच्ची के साथ घर से मारपीट कर भगा दिया गया, और धमकी दिया गया की बिना दहेज के अगर तुम लोग घर में वापस आई तो तुम लोगों को जान से मार दिया जाएगा। हम दोनों बहने किसी तरह अपने मायके अतरौलिया पहुंची तथा पीड़िता के मायके वालों के द्वारा हम दोनो बहनों के ससुराल वालों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, किंतु यह लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। थक हारकर पीड़िता तथा पीड़िता की छोटी बहन सुनैना के द्वारा घटना के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र एफआईआर दर्ज करने हेतु दिनांक 4 जुलाई 2021 को महाराजगंज थाने पर दिया गया। किंतु थानाध्यक्ष महाराजगंज गजानंद चौबे द्वारा नाजायज सुलह समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता द्वारा इस संबंध में शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर दिनांक 6 जुलाई 2021 को दर्ज कराया गया। जिसका शिकायत संख्या 92119100014227 है। किंतु अभी तक थानाध्यक्ष महाराजगंज द्वारा पीड़िता का एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। न्याय के लिए पीड़िता द्वारा रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, जिलाधिकारी आजमगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से गुहार लगाई गई है।
Also read