Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeफूलों संग व्यापारियों ने होली खेल आपसी समरसता का दिया संदेश

फूलों संग व्यापारियों ने होली खेल आपसी समरसता का दिया संदेश

The traders gave the message of mutual harmony with the Holi game with flowers

अलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता)

सहारनपुर। (saharanpur) विभिन्न व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया और सभी से आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक जुट होने का आह्वान भी किया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक लोगों को सम्मानित किया गया और फूलों संग होली खेल मिष्ठान भी बांटा गया।

चैकी सराय स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां चैक पर चैकी सराय, नेहरू मार्केट, लोहानी सराय व बाजार शहीद गंज के व्यापारियों ने संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान प्रधान अब्दुल वक्कार ने कहा कि हमें आपसी भाईचारे के साथ सभी पर्वो को मिल-जुलकर मनाना चाहिए, यह हमारी सभ्य संस्कृति का प्रतीक है। नेहरू मार्केट के प्रधान विजय चावला, महामंत्री अनिल वत्ता ने कहा कि हमारे देश में सभी पर्व मिल जुलकर मनाये जाते है, जिससे आपसी भाईचारा व हिन्दू-मुस्लिम एकता को पूरी तरह बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर हिन्दू मुस्लिम एकता को मजबूत किए जाने के उद्देश्य से शोभा यात्राओं का स्वागत करने वाले समाज सेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज को व्यापारी प्रतिनिधियों ने आपसी सौहार्द को मजबूत किए जाने के फलस्वरूप उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान व्यापारियों ने फूलों की होली खेली और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को मुबारकबाद भी दी। इस मौके पर नेहरू मार्केट के प्रधान विजय चावला और महामंत्री अमित वत्ता ने आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चैकी सराय चैकी के इंचार्ज आदेश पाल, सैयद तंजीम शाह, सचिन गोयल, अशरफ हुसैन, रविकांत चड्डा, शफी उर्रहमान, माज खान, मतलूब, हाजी अरशद खान, नौशाद अंसारी, सैयद आरिफ, बिलाल खान, शानू अरोड़ा, मुंतजिर, टीनू, अरशद जमाल आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular