Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeजमीन पर कब्जा मुक्त कराने को लेकर वृद्ध ने लगायी पुलिस कप्तान...

जमीन पर कब्जा मुक्त कराने को लेकर वृद्ध ने लगायी पुलिस कप्तान से गुहार

अवधनामा संवाददाता
सीतापुर (Sitapur)। जनपद के थाना पिंसावा स्थित ग्राम बहेरवा निवासी किशोरी लाल पुत्र स्व0 छेद्दू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन से दबंगो का कब्जा मुक्त कराने के लिए  न्याय की गुहार लगायी है।
दिये गये प्रार्थना पत्र में बृद्ध किशोरी लाल ने बताया कि गांव के निवासी लोकेन्द्र, छोटेलाल, मुन्ने पुत्रगण राम मिलन, जो अपनी दबंगई के चलते उसकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर रहे है और इसी को लेकर विपक्षीगण आए दिन आवेदक से विवाद किया करते हैं और आवेदक को जान से मारने की नियत से कई बार प्रहार प्रयास कर चुंके हैं। बीते दिनों उक्त सभी दबंग लोग शराब
के नशे में लाठी-डण्डा व धारदार हथियार लेकर आ गये और कहने लगे कि हम इस जगह पर अपना निर्माण पूरा करवायेगें। अगर ज्यादा करोगें तो तुम सबको जान से मार देगें। वृद्ध किशोरी लाल ने जब विरोध किया तो उक्त विपक्षीगण लोकेन्द्र, छोटे लाल व मुन्ने ने उस पर  लाठी-डण्डा से प्रहार कर दिया, जिससे वृद्ध का सर व हाथ पर चोट लग गयी और वह लहुलुहान अवस्था में जमीन पर गिरकर चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आवेदक की पत्नी आ गयी जिसे भी सभी दबंगो ने जमीन पर गिराकर लात घूसो व लाठी-डण्डा से मारा पीटा। किशोरी लाल ने बताया कि दबंगो ने गंदी-गंदी गालियां व जान माल की ऐलानिया धमकी देते हुए कि कहा कि अगर अब कहीं शिकायत किया, तो तुम सबको कोई भी बचा नहीं पाएगा कहते हुए भाग गए। घटना के सम्बन्ध में वृद्ध किशोरी लाल ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए सभी दबंग लोगो के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर उसकी की भूमि से अवैध निर्माण कार्य को रूकवाकर कब्जा मुक्त करवाने की मांग की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular