आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन धूमधाम से मनाया गया। मंचीय कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। नन्हे बच्चों ने क्रिसमस थीम पर आयोजित समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा एवं प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। प्रभु यीशु मसीह के जीवन, त्याग और मानवता के प्रति उनके संदेश को दर्शाया। विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने अपने संबोधन में क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें प्रेम, सेवा और आपसी सौहार्द की भावना अपनाने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में सांता क्लॉज का आगमन बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। नन्हे मुन्ने बच्चों को सांता क्लॉस द्वारा चॉकलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उपप्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, दिनेश यादव, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, मीनाक्षी अस्थाना,धीरेंद्र मोहन, किशन यादव, ,शरद गुप्ता, प्रेमा यादव, आदित्य मिश्रा, राजीव राजभर,निहारिका गुप्ता, अनीता मौर्या, प्रीति गुप्ता, संध्या यादव, जूही राय, सुषमा पांडेय, शालिनी सिंह, वैशाली सिंह, पद्मजा पाल, प्रिया श्रीवास्तव, पूजा राय, अंजली सिंह, संजू मैंम, पूजा यादव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।





