Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeSliderयूपी के इस गांव में खुलेआम चल रहा मतांतरण का खेल, मुकदमा...

यूपी के इस गांव में खुलेआम चल रहा मतांतरण का खेल, मुकदमा करने वाले युवक को गिरोह दे रहा जान से मारने की धमकी

गोंडा में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी का मतांतरण कराकर जबरन निकाह किया गया। उसने आरोप लगाया कि अखड़ेरा गांव में कुछ अपराधी हिंदुओं पर मतांतरण का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि 2016 में उसकी पत्नी का मतांतरण कराया गया और अब उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है।

गोंडा। पत्नी का मतांतरण कराकर निकाह किया। अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एक गांव निवासी युवक ने गांव में चल रहे मतांतरण और आपराधिक गतिविधियों से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है।

कहा कि अखड़ेरा गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हिंदुओं पर दबाव बनाकर मतांतरण करवा रहे हैं। संगठित गिरोह की तरह कार्य करते हैं। इन पर पहले से ही हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगरेप जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, फिर भी ये खुलेआम घूम रहे हैं और नए अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

आरोप लगाया कि वर्ष 2016 में उसकी पत्नी का इन लोगों ने मतांतरण कराया और उसका कय्यूम नामक व्यक्ति से निकाह करवा दिया। उसका मकान भी कब्जा लिया गया और लूटपाट कर उसे गांव से भगा दिया गया। तब से अपने बच्चे के साथ कटरा बाजार के एक गांव में रह रहा है।

पीड़ित ने बताया कि हाल ही में जब वह अदालत में पेशी पर गया था, तो कचहरी और विकास भवन के पास आरोपितों ने उसे रोककर जान से मारने की धमकी दी। उसे कहा गया कि यदि उसने मुकदमा वापस नहीं लिया, तो उसकी बची हुई जमीन भी हड़प ली जाएगी और उसे भी जान से हाथ धोना पड़ेगा। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा।

गांव में दहशत, लोग डर से नहीं बोलते

गांव के कुछ अन्य निवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मतांतरण और जमीन कब्जाने जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन डर के कारण कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन लोगों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, वे खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular