लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग कर रहा है भरकश प्रयास

0
307

अवधनामा संवाददाता

राठ (हमीरपुर) – नगर के पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मरों से लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग कड़ी मेहनत कर भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद भी इस भीषण गर्मी में लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिल पाने के कारण उनमें रोष व्याप्त है।
विद्युत विभाग के ठेकेदार अनूप कुमार हिंगवासिया ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने के लिए नगर के पावर हाउस में लगे 10 एमबीए के दोनों ट्रांसफार्मर अत्याधिक लोड के कारण ओवर हीट पकड़ लेते हैं। जिससे उन्हें बंद कर ठंडा करने का कार्य किया जाता है। जिससे विद्युत व्यवस्था बाधित हो जाती है। इसके लिए विभाग ने इन ट्रांसफॉर्मरों को हीटिंग से बचने के लिए उनके पास बड़े-बड़े कलर लगा रखे हैं साथ ही समय-समय पर कर्मचारी पानी डालकर उन्हें ठंडा करने का भी प्रयास कर रहे हैं। ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जा सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here