जिले के ग्रामों में जाकर किसानो को पराली प्रबन्धन के वैकल्पिक उपायों की प्रचार वाहन देगा जानकारी
महोबा। कृषि विभाग में संचालित प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्डियू (सीआरएम) योजनान्तर्गत गुरूवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए फसल अवशेष न जलाने के अलावा पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपाए के अलावा पर्यावण प्रदूषण रोके जाने का प्रचार कर किसानों को जानकारी मुहैया कराकर जागरूक किया जाएगा।
प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद उप कृषि निदेशक रामसजीवन ने बताया कि प्रचार वाहन का इसका मुख्य उद्देश्य किसानो को फसल अवशेष न जलाने के प्रति जागरूक करना है। प्रचार वाहन जिले के ग्रामों में जाकर किसानो को पराली प्रबन्धन के वैकल्पिक उपायों की जानकारी देगा।
किसानो को धान की पराली, गन्ने की पत्तियों व अन्य फसल अवशेषों के वैज्ञानिक निस्तारण के तरीके प्रचार वाहन द्वारा बताये जायेगें, जिससे पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सकें साथ ही मृदा की उर्वरता में वृद्धि हो सकें और खेतों में पाये जाने वाले लाभदायक कृमि जीवियों को बचाकर खेतों में कार्बनिक तत्वों की वृद्धि की जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





