इटावा। पुलिस उपमहानिरीक्षक,कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर IPS का जनपद में सोमवार को आगमन हुआ।रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात गार्द द्वारा सलामी दी गई।इसके उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक कर मिशन शक्ति के पहले चरण में किये गये कार्यों की समीक्षा की तथा अगले चरण के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये।
जनपद में आगमन के पश्चात सर्वप्रथम पुलिस उपमहानिरीक्षक ने थाना सिविल लाइन एवं नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। मिशन शक्ति व महिला बीट से संबंधित रजिस्टरों एवं अभिलेखों की जांच की।जन शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पूर्व प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदको से वार्ता कर फीडबैक प्राप्त किया।विशेष रूप से महिला एवं बालिका संबंधी मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री श्रीश चन्द्र,अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/लाइन सुबोध गौतम,क्षेत्राधिकारीगण,समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।





